
I am free from today: असम में तलाक के बाद दूध-स्नान से किया जश्न,असम के नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी से तलाक के बाद दूध से नहाकर आजादी का जश्न मनाया। उसने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाहै।
I am free from today: असम में तलाक के बाद दूध-स्नान से किया जश्न
Saina Nehwal: साइना नेहवाल का नया अध्याय शुरू, तलाक, दौलत और-₹45 करोड़ की कहानी का सच
माणिक अली नामक व्यक्ति पत्नी से तलाक के बाद बहुत खुश था। बताया जाता है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंधों के चलते भाग जाने का इतिहास रहा है। वीडियो में अली को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं आज से आजाद हूं। बोरोलियापारा निवासी अली ने दावा किया कि उसकी पत्नी दो बार भाग चुकी थी और उसने अपनी नाबालिग बेटी की खातिर उसे दोनों बार वापस आने के लिए मना लिया था।
MP Teacher Bharti 2025: फाइनल राउंड की तैयारी शुरू, परीक्षा 150 अंकों की होगी
लेकिन अनिश्चितता में साथ रहने के बजाय दोनों ने तलाक के लिए कानूनी रास्ता अपनाया, जो कुछ दिन पहले मंजूर हो गया। आधिकारिक तौर पर तलाक हो जाने के बाद अली ने इस मौके को अनोखे अंदाज में मनाने का फैसला किया। उसने चार बाल्टियों में 40 लीटर दूध इकट्ठा किया और उससे नहाया। इस दौरान वह बार-बार कहता रहा, मैं आजाद हूं…मैं आजाद हूं।