katniमध्यप्रदेश

संस्कार भारती संस्था द्वारा किया गया कला गुरुओं का सम्मान एवं भव्य सांस्कृतिक सँध्या का आयोजन

संस्कार भारती संस्था द्वारा किया गया कला गुरुओं का सम्मान एवं भव्य सांस्कृतिक सँध्या का आयोज

कटनी विगत दिवस भार्गव गार्डन प्रेम वाटिका कटनी में संस्कार भारती संस्था जिला इकाई कटनी ने किया कला गुरुओं का सम्मान एवं भव्य सांस्कृतिक सँध्या का आयोज सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अशोक विश्वकर्मा जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी कार्यक्रम अध्यक्ष गिरिराज किशोर जी पोद्दार पूर्व विधायक कटनी,विशिष्ट अतिथि रजत जैन जिला अध्यक्ष वैश्य महा सम्मेलन, अरुण सोनी जी प्र देश महामंत्री लघु उद्योग भारती एवं संस्था अध्यक्ष अशोक तिवारी जी द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया l
मुख्य अथिति, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि गण, तथा संस्था के संरक्षक गण सुश्री मीरा भार्गव, श्रीमती आशा कोहली, एवं दिनेश पांडे और विशेष आमंत्रित सदस्य उमा राजेश बहरे का स्वागत ,से संस्था के पदाधिकारी महामंत्री राजेश बरसैन्या ,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ,सहमहामंत्री श्री सुशील तिवारी आशु सुहाने , विनीता गुप्ता ,तनु गुप्ता ,अनीता सिजारिया ,रागिनी अग्रवाल द्वारा तिलक वंदन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया l

संस्था का धेय गीत  माया तिवारी, गीता पांडे ,गीता बरसैयां एवं अनीता सिजारिया द्वारा प्रस्तुत किया गया सरस्वती वंदना मोहिनी दुबे एवं शिव तांडव गायन कुमारी तोयजा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया .
संस्था का परिचय एवं प्रतिवेदन संस्था अध्यक्ष अशोक तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात गुरु शिष्य परंपरा पर श्रीमती हीरामणि बरसैयां द्वारा व्याख्यान दिया गया ।
कार्यक्रम के अगले चरण में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ज्ञानेश्वरी अकादमी के संचालक नृत्य गुरु एम रूद्र विजय नायडू नृत्य गुरु एवंॐ योग केंद्र की संचालिका हीरामणि बरसैयां जी का योग गुरु क़ो अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर कला गुरु के सम्मान से विभूषित किया गया कार्यक्रम के अगले चरण मे नृत्यांगन डांस एवं थिएटर एकेडमी कटनी की  ज्ञानेश्वरी नायडू द्वारा महाभारत आधारित द्रोपती चीर हरण पर भावनात्मक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा तत्पश्चात अकादमी के देव बंसल एवं उनके ग्रुप द्वारा गोंडल लोक नृत्य की बहुत ही सुंदर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा बेहद सराहा गया ।कार्यक्रम में कुमारी शान्वी अग्रवाल समृद्धि गुप्ता एवं मुस्कान सोनी ,एंजिल कोरी , वैष्णवी तथा तनु गुप्ता द्वारा मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए संस्था की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती उमा बहरे एवं विनीत गुप्ता द्वारा सु मधुर गीत प्रस्तुत किये गए
संस्था सदस्य रामबिहारी गुप्ता को बाल किशोर न्यायालय का जज बनाये जाने पर संस्था द्वारा शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि श्री अशोक विश्वकर्मा जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार जी द्वारा गुरु शिष्य परंपरा एवं पर सार गर्भित उद्बोधन दिया गया
इस अवसर पर सर्वश्री संजय गुप्ता राम बिहारी गुप्ता रमेश खंडेलवाल गिरवर साहू स दुबे प्रकाश त्रिपाठी भागीरथ बहरे एवं संस्था के पदाधिकारी एवं कल्पना कोटक निम्नलिखित सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही रागिनी मित्तल कल्पना कोटक राजेश बहरे उमा बहरे अर्चना पुरवार स्वप्निल पुरवार ,गायत्री त्रिवेदी ,परिवार परामर्श केंद्र की काउन्सलर माधवी, ब्राह्मण महिला मंडल की संगठन मंत्री श्रीमती ममता गर्ग , उपाध्यक्ष डॉ लष्मी द्विवेदी आशु , सुहाने रंजना गुप्ता गौरी विश्वकर्मा सुशील तिवारी सह महामंत्री योगिता त्रिसोलिया ,अदिति सुहाने एवं बाल कलाकारों के माता पिता की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही ।
सभी कलाकारों को अतिथियों द्वारा अपने कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किये गए l
कार्यक्रम मे आकांक्षा
बरसैयां ,कल्पना कोटक विनीता गुप्ता तनु गुप्ता का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता एवं पूनम गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर और रोचक किया गया कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन संस्था के महामंत्री  राजेश बरसैयां जी द्वारा किया गया l

Back to top button