katniमध्यप्रदेश

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन रविवार 23 मार्च को

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन रविवार 23 मार्च क

कटनी /विगत दिनों क्षत्रिय समाज की सपन्न हुईं, बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये, निर्णय के अनुसार राजपूत, क्षत्रिय समाज का होली मिलन कार्यक्रम आगामी 23 मार्च दिन रविवार को पन्ना मोड़ स्थित स्थानीय सत्कार होटल में सुबह 11बजे से 04बजे के मध्य आयोजित किया गया है.जानकारी देते हुए, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कटनी के जिला प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूत ने बताया कि,मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और वर्तमान पन्ना विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुंवर बिजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भव्य होली मिलन कार्यक्रम में स्वजातीय जनों द्वारा फाग से जुड़े गीत संगीत,हास्य कवित्त, मनोरंजक चुटकुले और नन्हे -मुन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देने के साथ ही संगन्धित पुष्पों व अबीर ग़ुलाल की एक दूसरे के ऊपर बरसात कर, सा मूहिक स्वादिष्ट व्यंजनो का लुफ्त उठाने के बाद ही, उपस्थित गणों के स्वागता उपरांत सायं 04बजे कार्यक्रम का समापन होगा .बैठक में उपस्थित आयोजक मंडल के सदस्यों में जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर, हरी भदोरिया,अजीत सिंह बघेल, अजीत सिंह चौहान,हरिशरण सिंह, राजभान सिंह, वीर सिंह परिहार, प्रदीप सिंह गौतम, उत्तम सिंह, संजीत सिंह, योगेश सिंह परिहार,श्रीमती प्रतिभा सिंह,श्रीमती श्री सिंह, विकास सिंह, उमेश सिंह राठौर, अशोक सिंह, राजेंद्र सिंह बघेल, शैलेंद्र सिंह बघेल, सूरजभान सिंह,जग्गू सिंह, राजेश सिंह,संतोष सिंहभदौरिया सहित अनेकों अनेक पदाधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी क्षत्रिय समाज के लोगों से समाज को संगठित रहने के उदेश्य से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का साक्षी बनकर होली मिलन को सफल बनाने की अपील किये हैं.

Back to top button