
जंग के बीच हिजबुल्लाह का झटका, खामेनेई को छोड़ ईरान से किया किनारा। ईरान-इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब लेबनान की राजधानी बेरुत से एक बड़ा मैसेज सामने आया है।
जंग के बीच हिजबुल्लाह का झटका, खामेनेई को छोड़ ईरान से किया किनारा
लेबनान सरकार ने साफ कर दिया है कि वह देश को युद्ध में नहीं झोंकने देगी और इसके लिए हिजबुल्लाह को चेतावनी दी गई है. हिजबुल्लाह को ईरान का करीबी माना जाता है और वह अक्सर इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोलता रहा है, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार हिजबुल्लाह ईरान के साथ नहीं आएगा।
सऊदी न्यूज आउटलेट ‘अल-अरबिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान सरकार ने हिजबुल्लाह को दो टूक कह दिया है कि वह इस बार ईरान के समर्थन में इजराइल के खिलाफ कोई कार्रवाई न करे. सरकार ने यह भी कहा कि अब वह समय चला गया जब कोई संगठन खुद निर्णय लेकर देश को युद्ध में झोंक देता था. अब हिजबुल्लाह अगर हमला करता है, तो उसका परिणाम पूरे लेबनान को भुगतना पड़ेगा।