Heera: दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिलने की चर्चा! पन्ना में 150 कैरेट का हीरा गायब, विवाद से बढ़ी सनसनी
Heera: दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिलने की चर्चा! पन्ना में 150 कैरेट का हीरा गायब, विवाद से बढ़ी सनसनी

Heera: दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिलने की चर्चा! पन्ना में 150 कैरेट का हीरा गायब, विवाद से बढ़ी सनसनी । मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा और बेशकीमती 150 कैरेट का हीरा मिलने का दावा सामने आया है। लेकिन हीरा कार्यालय में जमा होने से पहले ही खदान के पट्टा धारकों के आपसी विवाद के कारण यह गायब हो गया। इस मामले में जयबहादुर सिंह ने हीरे के गायब होने की लिखित शिकायत हीरा कार्यालय और पुलिस कोतवाली में दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
PM Modi MP Visit: धार से दिया स्वदेशी का संदेश, बोले– त्योहारों में देशी सामान खरीदें, दुकानों पर लगाएं ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है
हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि उनके कार्यालय में हीरा गायब होने की एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें खदान के पट्टा धारक सतना निवासी जयबहादु सिंह ने अपने साथी पट्टा धारक पर हीरा चुराने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया है कि जो हीरा खदान से मिला है वो करीब 150 कैरेट का है। अगर हीरा उच्च क्वालिटी का है तो पन्ना के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा होगा। Heera: दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिलने की चर्चा! पन्ना में 150 कैरेट का हीरा गायब, विवाद से बढ़ी सनसनी