katniLatestमध्यप्रदेश

Heavy Rainfall रविवार को बारिश में थोड़ी कमी से सभी ने ली राहत की सांस, ननि ने जारी की हेल्पलाइन, रेस्क्यू भी चला, शाम से फिर शुरू बारिश के बाद अलर्ट

Heavy Rainfall रविवार को बारिश में थोड़ी कमी से सभी ने ली राहत की सांस, जारी किए गए सहायता नम्बर, रेस्क्यू भी जारीह

Heavy Rainfall करीब 12 घण्टे तक तेज बारिश से शहर ही नहीं पूरे जिले में जलाप्लावन के हालत से सब्जी चिंतित थे पर आज रविवार को बारिश में थोड़ी कमी से सभी ने ली राहत की सांस।

IMG 20240804 WA0074

इस बीच नगर निगम द्वारा जारी किए गए सहायता नम्बर हैल्प लाइन पर सहायता की कॉल आतीं रहीं लिहाजा दिनभर पानी मे फंसे लोगों का रेस्क्यू भी किया गया। हालांकि शाम को एक बार फिर से बारिश का क्रम शुरू हो गया। पर यह कल जैसा नहीं दिख रहा। बावजूद रात में बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन नगर निगम पुलिस सभी को अलर्ट पर रखा गया है।

IMG 20240804 WA0071

इन पर मिलेगी सहायता

IMG 20240804 WA0068

प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में आज रविवार को अभी बारिश में थोड़ी कमी आते ही पानी निकासी और रेस्क्यू कार्य जारी कर दिया गया है। साथ ही बढ़े जलस्तर वाले सड़क मार्गों के पुल- पुलियों की दोनों ओर से बेरीकेटिंग कर सुरक्षा के लिहाज से आवागमन रोक दिया गया है।

IMG 20240804 WA0074 1

कैलवारा खुर्द जैन मंदिर के पास रेस्क्यू

कटनी नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से कुठला थाना के अंतर्गत कैलवारा खुर्द जैन मंदिर के पास की बस्ती में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

IMG 20240804 WA0073

नर्मदा, बेतवा उफान पर; छिंदवाड़ा में नदी में बही श्रद्धालुओं की कार

प्रदेश में भोपाल समेत 21 जिलों में पानी गिरा। जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। विदिशा, नर्मदापुरम,अशोकनगर में भी डैम के गेट खोलने पड़े। मंडला में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। विदिशा में बेतवा खतरे के निशान के करीब है।

छिंदवाड़ा में नागद्वारी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार कट्‌टा नदी में बह गई। कार से 4 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि एक युवक लापता है। रायसेन में दादी और पोती नदी में गिर गईं। महिला का शव मिल गया है, जबकि बच्ची की तलाश की जा रही है। सागर में बारिश से दीवार गिर गई, मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे घायल हैं।

आज इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

  • सीहोर, रायसेन, दमोह, सागर में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश।
  • राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, खंडवा/ओंकारेश्वर में बिजली के साथ भारी बारिश।
  • कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, उज्जैन, दक्षिणी छतरपुर और विदिशा, भोपाल, हरदा, देवास, इंदौर, बुरहानपुर, मैहर, सतना, उत्तरी छतरपुर/खजुराहो, टीकमगढ़, जबलपुर/भेड़ाघाट में बिजली के साथ मध्यम बारिश ।
  • रतलाम, धार/मांडू, खरगोन/महेश्वर, सिवनी और गुना, उमरिया, डिंडौरी, अनुपपुर, शहडोल अशोकनगर, निवाड़ी/ओरछा, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, दतिया, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में हल्की बारिश।

mpbreaking21552039.jpg

कटनी की तहसीलों में अब तक हुई बारिश

Screenshot 20240804 191743 Drive

Back to top button