Latestमध्यप्रदेश

Heavy Rain In Mp मध्य प्रदेश के कई जिलों में गांव बाढ़ से घिरे, हालात खराब, सीएम रख रहे नजर

Heavy Rain In Mp मध्य प्रदेश के कई जिलों में गांव बाढ़ से घिरे हैं। गुना में सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शिवपुरी में भी सेना बुलानी पड़ी है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चंबल और सिंध नदियां उफान पर हैं। भोपाल अंचल में दो दिनों के भीतर 12 लोगों की मौत हुई है और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र के पचावली गांव में 30 स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं। बदरवास के निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने गई थी। इस बीच नाले में जलस्तर बढ़ने से रास्ता बंद हो गया।

 रक्षा मंत्री से चर्चा

जिले के अन्य गांवों में भी करीब 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की खबर है। मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य के लिए सेना से दो हेलीकॉप्टर भी मांगे हैं ताकि फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कराया जा सके। गुना-शिवपुरी के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम बताया कि राहत कार्यों को गति देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर वाइस मार्शल विक्रम गौड़ से चर्चा करके आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया गया है।

24 गांव बाढ़ की चपेट में, 225 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त

प्रशासन के अनुसार, 91 गांवों के लोगों के लिए 64 राहत शिविर बनाए हैं। श्योपुर में पार्वती और सीप नदियों में उफान से बड़ौदा क्षेत्र में पानी भर गया है। लगातार बारिश और शिवपुरी के मड़ीखेड़ा बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण दतिया के गांवों में सिंध नदी का पानी घुस गया है। दमोह जिले में लगातार तीन दिन से वर्षा से व्यारमा नदी के उफान पर होने से 24 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बाढ़ से 345 मकान आंशिक और 225 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

2,900 लोगों को सुरक्षित निकाला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष (स्टेट कमांड सेंटर) पहुंचकर प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के चलते उत्पन्न परिस्थितियों और जन सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की। सीएम ने निर्देश दिए कि कलेक्टर अपने अलर्ट सिस्टम और निगरानी तंत्र को और मजबूत बना लें, क्योंकि बाढ़ की सूचनाएं जितनी जल्दी मिलेंगी, राहत और बचाव दल उतनी ही शीघ्रता से पहुंच पाएंगे। प्रदेश में बाढ़ में फंसे 2,900 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

Back to top button