Latest

तिलक कॉलेज में उच्च शिक्षा एवं वेेलनेस,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

तिलक कॉलेज में उच्च शिक्षा एवं वेेलनेस,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोज

कटनी-प्रधानमन्त्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार वाजपेई की अध्यक्षता में ‘उमंंग उच्च शिक्षा एवं वेेलनेस,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. चांदनी रिमझा, मेडिकल ऑफिसर डाॅ. रूपा प्रसाद, डाॅ. पूजा पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सीमा पाण्डेय एवं ए.एन.एम. राखी कुशवाहा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार वाजपेई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि शासन द्वारा आयोजित इस शिविर में हमें आगे बढ़कर शामिल होना चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. चांदनी रिमझा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने दांतों का बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि छोटी सी लापरवाही हमें महंगी पड़ सकती है, इसीलिए हमें रात्रि को ट्यूथब्रस करके सोना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी जानकारी दी गई, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी घर बैठे जानने के लिए ‘मनहित’ जैसे एप को डाउनलोड कराकर उसके महत्व को बताया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को टोल फ्री नम्बर 14425 और 14416 बताया और कहां कि किसी भी तरह की समस्या के बारे में फोन करके निशुल्क परामर्श लिया जा
इस कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को लाभ मिला और वे अपने स्वास्थ्य संबंधी बातों को जानने में सहयोगी रहा। इस कार्यक्रम में डाॅ. माधुरी गर्ग, डाॅ. आर. पी. मिश्र, प्रोफेसर वी. के. द्विवेदी, प्रोफेसर रुक्मणी प्रताप सिंह,डाॅ. राजकुमार कुमार, डाॅ. अतुल कुमार, डाॅ.राजश्री शर्मा, आदि प्राध्यापक गण के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डाॅ. माधुरी गर्ग द्वारा किया गया।

Back to top button