FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब को RDX भरे पाइप से उड़ाने की चेतावनी, SGPC और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में

Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब को RDX भरे पाइप से उड़ाने की चेतावनी, SGPC और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में

Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब को RDX भरे पाइप से उड़ाने की चेतावनी, SGPC और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में। अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है। लगातार तीसरे दिन ऐसी धमकी आई है।

यह ईमेल एसजीपीसी के प्रबंधकों को भेजा गया है। जिसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब परिसर और उसके आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है और इसी के साथ धमाके किए जाएंगे। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है। जल्द ही इन शरारती तत्वों को दबोच लिया जाएगा।

Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब को RDX भरे पाइप से उड़ाने की चेतावनी, SGPC और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में
Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब को RDX भरे पाइप से उड़ाने की चेतावनी, SGPC और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में

चाैकसी बढ़ी

श्री हरिमंदिर साहिब को आने जाने वाले हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों के सामान आदि की भी जांच की जा रही है। धमकी के बाद श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को भी तैनात किया गया। वहीं इसके अलावा पूरे इलाके में डॉग और बम स्क्वायड भी तैनात कर दिए गए है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ईमेल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। उनकी साइबर टीम इस काम में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा पहरा कड़ा कर दिया है। किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है।

Back to top button