धर्मFEATUREDkatniLatest

हरितालिका तीज ने बढ़ाई बाजारों की रौनक, महिलाओं ने की जोरदार खरीदारी

हरितालिका तीज ने बढ़ाई बाजारों की रौनक, महिलाओं ने की जोरदार खरीदारी

कटनी। हरितालिका तीज ने बढ़ाई बाजारों की रौनक, महिलाओं ने की जोरदार खरीदारीहरितालिका तीज के पर्व को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोमवार शाम को जैसे ही बाजार खुले, महिलाओं की भारी भीड़** खरीदारी के लिए सड़कों पर निकल पड़ी। गोल बाजार, सर्राफा बाजार, स्टेशन रोड और सुभाष चौक सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार और मेहंदी की दुकानों पर खूब भीड़ देखने को मिली।

राजस्थानी मेहंदी डिजाइनों की खास डिमांड रही

इस बार राजस्थानी मेहंदी डिजाइनों की खास डिमांड रही। बाजार में कई जगह अस्थाई मेहंदी स्टॉल लगे हैं जहां महिलाओं को पर्ची देकर नंबर दिया जा रहा है। वहीं कुछ महिलाएं मेहंदी और ब्यूटी पार्लर सेवाएं घर पर ही बुक कर चुकी हैं। हरी चूड़ियों, पारंपरिक साड़ियों, सोलह श्रृंगार के सामान और धार्मिक पूजन सामग्री की बिक्री में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई।

पति की लंबी उम्र के लिए रखेंगी निर्जला व्रत

हरितालिका तीज पर  सुहागिन महिलाएं मंगलवार को निर्जला व्रत रखेंगी। मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने कठोर तप कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था।

शिव-पार्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेंगी

इसी परंपरा का पालन करते हुए महिलाएं दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं।शाम को सोलह श्रृंगार कर शिव-पार्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेंगी।

पूरे शहर में तीज को लेकर भक्ति, आस्था और पारंपरिक उल्लास का माहौल है। बाजारों की चहल-पहल और महिलाओं की तैयारियां इस पर्व की गरिमा को और भी बढ़ा रही हैं। हरितालिका तीज ने बढ़ाई बाजारों की रौनक, महिलाओं ने की जोरदार खरीदारी

Back to top button