FEATURED

GST Raid: स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: मामा जी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा, दस्तावेजों की जांच में खुलासे की संभावना

GST Raid: स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: मामा जी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा, दस्तावेजों की जांच में खुलासे की संभावना

GST Raid: स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: मामा जी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा, दस्तावेजों की जांच में खुलासे की संभावना। शहर के एमसीबी चौराहा स्थित सरिया एवं सीमेंट कारोबारी मै. खेमचंद मदनलाल (मामा जी चूने वाले) के प्रतिष्ठान पर बुधवार दोपहर स्टेट जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। भोपाल से पहुंची टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे, जिनमें महिला अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।

Vastu Tips for Business: तेज रफ्तार से चलेगा बिजनेस, बस इन बातों का रखें ध्यान

GST Raid: स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: मामा जी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा, दस्तावेजों की जांच में खुलासे की संभावना

जानकारी के अनुसार, टीम दोपहर में अचानक प्रतिष्ठान पहुंची और वहां मौजूद सीमेंट व सरिया के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने कारोबार से संबंधित बिल, वाउचर, खरीद-बिक्री रजिस्टर, जीएसटी रिटर्न तथा अन्य हिसाब-किताब से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की।

जांच के दौरान प्रतिष्ठान में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। प्रारंभिक स्तर पर टीम ने कुछ दस्तावेजों को जब्त कर अपनी कस्टडी में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि लेखा-जोखा और वास्तविक स्टॉक में अंतर पाया जाता है, तो विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

इस अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया और आसपास के व्यापारियों में भी हलचल देखी गई। बताया जा रहा है कि स्टेट जीएसटी विभाग हाल ही में टैक्स चोरी रोकने के लिए जिले में कई प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा रहा है।GST Raid: स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: मामा जी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा, दस्तावेजों की जांच में खुलासे की संभावना

Back to top button