मध्यप्रदेशLatestव्यापार

सरकार ने Ration घोटाले को रोकने के लिए बनाये नये नियम, डीलर द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने पर करे यह काम

सरकार ने Ration घोटाले को रोकने के लिए बनाये नये नियम, डीलर द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने पर करे यह काम

सरकार ने Ration घोटाले को रोकने के लिए बनाये नये नियम, डीलर द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने पर करे यह काम  देश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का फायदा कई सारे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ले रहे हैं। इसी तरह देश में मुफ्त राशन के लिए भी योजना चलाई जा रही है. चाहे फिर वह कोई स्वास्थ्य योजना हो या आवास योजना।

  यह भी पढ़े:- Hero Splendor नये लुक Sports Edition के साथ मार्केट मे गर्दा मचाने आ रही है टकाटक फीचर्स और माइलेज भी ज्यादा

 इसी तरह देश में मुफ्त राशन के लिए भी योजना चलाई जा रही है. जो देश के गरीब वर्ग के लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए हर गली मोहल्ले में अलग-अलग फ्री राशन की दुकान होती हैं जिनमें राशन डीलर राशन कार्ड के माध्यम से आपको सामान देता है।

Ration Dealer गड़बड़ी या धांधली कर रहा है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं

 आइये आपको बताते है कि किस तरह आप इसकी शिकायत कर सकते है जिससे उस पर तुरंत कार्रवाई होगी। लेकिन कई जगहों पर इसे लेकर काफी गड़बड़ चल रही है और इसकी शिकायते भी सुनने को मिल रही है। इसलिए अगर आपके इलाके में भी राशन डीलर राशन देने में गड़बड़ी या धांधली कर रहा है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

सरकार ने Ration घोटाले को रोकने के लिए बनाये नये नियम, डीलर द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने पर करे यह काम

जहां पर सरकारी राशन से जुड़ी कोई भी शिकायत होने पर आप वहां पर बात कर सकते है। आप इन हेल्पलाइन नंबर की मदद से कॉल करके इनकी शिकायत भी कर सकते है। दरअसल, आपको बता दें कि सरकार की तरफ से अलग-अलग राज्यों के लोगों के लिए हेल्पलाइन बनाई गई है।

यहां करे शिकायत:-

  • दिल्ली – 1800-110-841
  • बिहार -1800-3456-194
  • उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188
  • उत्तर प्रदेश – 1800-180-0150
  • हरियाणा – 1800–180–2087
  • पंजाब – 1800-3006-1313
  • चण्डीगढ़ – 1800–180–2068
  • राजस्थान – 1800-180-6127
  • पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505
  • मध्यप्रदेश – 181
  • सिक्किम – 1800-345-3236
  • त्रिपुरा – 1800-345-3665
  • महाराष्ट्र – 18-22-4950
  • आंध्र प्रदेश – 1800-425-2977
  • हिमाचल प्रदेश – 1800–180–8026
  • अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
  • मणिपुर – 1800-345-3821
  • मेघालय – 1800-345-3670
  • मिजोरम – 1860-222-222-789
  • नागालैंड – 1800-345-3704, 1800-345-3705
  • ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760
  • कर्नाटक – 1800-425-9339
  • असम – 1800-345-3611
  • दादर नगर हवेली – 1800-233-4004
  • कश्मीर – 1800–180–7011
  • गोवा – 1800-233-0022
  • छ्त्तीसगढ़ – 1800-233-3663
  • लक्षद्वीप – 1800-425-3186
  • गुजरात – 1800-233-5500
  • झारखंड -1800-345-6598
  • जम्मू – 1800-180-7106
  • तेलंगाना – 1800-4250-0333
  • केरल – 1800-425-1550
  • तमिलनाडु – 1800-425-5901
  • अंडमान-निकोबार – 1800-343-3197
  • पुडुचेरी – 1800-425-1082

सरकार ने Ration घोटाले को रोकने के लिए बनाये नये नियम, डीलर द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने पर करे यह काम

यह  भी पढ़े:- Viral Video: काले जामुन के हाथ लगी मक्खन मलाई Social Media पर जमकर वायरल हो रहा Couple Video..लोगो ने दी मिशाले अक्सर अच्छी फसल कीड़े खा जाते है…

Back to top button