katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कुठला में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल स्वाहा

कुठला में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल स्वाहा

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत थोक सब्जी मंडी पुरैनी समीप आज सुबह सुबह थोक व्यपारी क़े कपड़े की गोदाम मे रखे लाखो रुपये कीमती कपडे क़े स्टाक मे अज्ञात कारणों से आग लग गयीं।

आग इतनी भीषण रही की देखते देखते पूरी बिल्डिंग मे फेल गयी घटना की जानकारी लगते ही कुठला पुलिस मोके पर पहुंची व दमकल दस्ते क़ो जानकारी दी तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।

लेकिन जब तक की चपेट मे पूरा गोदाम आ चूका था पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही व नुक्सान का अनुमान लाखो मे बताया गया हैँ बताया जा रहा हैँ आसपास बैंक और पेट्रोल पम्प हैँ बड़ी घटना होने से बच गयीं l

इसे भी पढ़ें-  आदिवासी की जमीन पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड पुट्टी कारखाना झरेला ने अवैध किया उत्खनन आप ने कलेक्टर क़ो दिया ज्ञापन

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button