
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: जबलपुर स्टेशन पर दो और प्लेटफार्म बनेंगे। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और ट्रेनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन 50 से 60 हजार यात्री ट्रेनों में चढ़-उतर रहे हैं, जबकि 100 से ज्यादा ट्रेनें यहां से गुजरती हैं। प्लेटफार्म की कमी के कारण ट्रेनों को आउटर पर घंटों खड़ा किया जा रहा है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और बढ़ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए दो नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।”
जो स्टेशन के मुख्य भवन (प्लेटफार्म वन) की ओर बनेंगे
इस वजह से कई ट्रेनों को समय पर प्लेटफार्म पर नहीं लिया जाता, बल्कि उन्हें आउटर पर खड़ा किया जा रहा है। यह हाल आए दिन का है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए जबलपुर रेल मंडल, मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने जा रहा है। यहां दो नए और प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जो स्टेशन के मुख्य भवन (प्लेटफार्म वन) की ओर बनेंगे।
- दरअसल जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास है, जिसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।
- पहले जबलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन की डिजाइन बदली गई और फिर पार्किंग में बदलाव किया गया है।
- इसके साथ ही अब दो नए प्लेटफार्म बनाएं जाएंगे, ताकि ट्रेनों के बढ़ते दबाव को कम किया जा सके।
- वर्तमान में यहां छह प्लेटफार्म हैं।
- जबलपुर स्टेशन पर एक ए वन प्लेटफार्म है, जिसमें इटारसी की ओर से ही आने वाली ट्रेनों को लिया जा सकता है।
24 कोच के दो नए प्लेटफार्म
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म वन की ओर दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिसके बाद प्लेटफार्म एक, तीन नंबर का प्लेटफार्म हो जाएगा। वहीं प्लेटफार्म ए वन का विस्तार कर इसे कटनी की ओर निकला जाएगा। इसके लिए वर्तमान में बने मुख्य भवन का अधिकांश हिस्सा तोड़ा जाना है।
प्लेटफार्म नंबर एक मुख्य भवन के बाहर की ओर
अब नहीं बनेंगी मल्टीलेवल कार पार्किंग
मुख्य रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आर्किटेक्ट द्वारा बनाई गई मुख्य डिजाइन को 20 से ज्यादा बार बदला गया है। इतना ही नहीं एक साल प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास स्वीकृति के लिए अटका है। पहले विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव और अब रेल परियोजना के विस्तार में रेलवे बोर्ड व्यवस्थ है।
मुख्य डिजाइन को बदल दिया
कुछ समय पूर्व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पश्चिम मध्य रेलवे और जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की, जिसमें स्टेशन की मुख्य डिजाइन को बदल दिया गया। वहीं यहां बनने वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने के प्रस्ताव को भी योजना से अलग कर दिया गया है।