FEATUREDव्यापार

Gold Sarafa Daam: सोना 63 हजार पार, चांदी भी चमकी

Gold Sarafa Daam: सोना 63 हजार पार, चांदी भी चमकी है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर से आल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना उछलकर 2,065 डालर प्रति औंस और चांदी उछलकर 24.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में सोना मंगलवार को 63000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 2 दिसंबर को सोना इंदौर सराफा में 63150 नकद और 65050 आरटीजीएस में बिक चुका है। इधर, चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 74750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

 

दरअसल, सोने की कीमतों में तेजी के दौर की शुरुआत हमास पर इजरायल के हमले के बाद यानी 7 अक्टूबर से हुई। जानकारों के अनुसार, कीमतों में हालिया तेजी की बड़ी वजह सेफ-हेवन एसेट के तौर पर सोने की डिमांड में आ रही बढ़ोतरी है, लेकिन इसके बावजूद भी निवेशकों की डिमांड जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। इससे पहले जब साल 2020 में सोने ने रिकॉर्ड बनाया था तो कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट डिमांड से मिला था, लेकिन स्थिति फिलहाल अलग है। कीमतों में तूफानी तेजी तो है लेकिन इन्वेस्टमेंट डिमांड सुस्त है।

मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार नेगेटिव जोन में है। हालांकि अब इन्वेस्टमेंट डिमांड में सुधार के संकेत हैं। पिछले महीने के लिए जो आंकड़े आए वह तो कम से कम इसी बात की तस्दीक करते हैं। ज्यादातर जानकार भी मानते हैं कि कीमतों में तेजी बरकरार तभी रह सकती है जब इन्वेस्टमेंट डिमांड रफ्तार पकड़ ले। कामेक्स सोना ऊपर में 2065 तथा नीचे में 2052 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.39 व नीचे में 24.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 63000 सोना (आरटीजीएस) 64660 सोना (91.60 कैरेट) 59230 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 62925 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 74750 चांदी टंच 74900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75850 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 74600रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 63100 रुपये तथा सोना रवा 63000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 75000 रुपये तथा चांदी टंच 74900 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64700 रुपये तथा सोना रवा 64650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 75500 रुपये तथा चांदी टंच 75600 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Back to top button