Gold Rate: सोना सस्ता हुआ, उसके बाद भी आसमान पर कीमतें, देखें आज का सराफा भाव

Gold Rate: सोना सस्ता हुआ, उसके बाद भी आसमान पर कीमतें, देखें आज का सराफा भाव कितना है। लगातार बढ़त के बाद में आज गोल्ड और चांदी (Gold-Silver Price) दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के बाद में गोल्ड का भाव गिरकर 64,000 के नीचे आ गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ता हो गया है. ग्लोबल मार्केट से आ रहे नरम रुख की वजह से घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हो गया है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
आपको बता दें आज राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 78,800 रुपये प्रति किलो पर थी