gold price today in mp दीपावली तक सोना एक लाख के पार जाएगा? जानिए क्या कहता है बाजार
gold price today in mp दीपावली तक सोना एक लाख के पार जाएगा? जानिए क्या कहता है बाजार

gold price today in mp क्या दीपावली में सोना एक लाख के पार जाएगा? सवाल हर किसी के मन मे है। क्योंकि इसके 80 से 90 हजार तक पहुंचने की उम्मीद पहले ही जता दी गई है। आज सोना 73 हजार तोला बिका। वैसे रक्षाबंधन के चलते सोमवार को इंदौर सराफा बाजार में बुलियन मार्केट में कामकाज नहीं हुआ। हालांकि MCX वायदा और रिटेल दुकानें खुली होने से प्राइवेट में छिटपुट सौदे हुए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के असर से इंदौर सराफा प्राइवेट सौदों में सोने के सौदे 100 से 200 रुपये प्रति 10 ग्राम घटाकर किए गए। सराफा इंदौर में सोना सोमवार को मामूली घटकर 73199 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय वायदा कारोबार में चांदी भी बमुश्किल एक सेंट कमजोर होकर 28.97 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुई। ऊपर में चांदी में 29.13 डॉलर और नीचे में 28.71 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोना 2491 थोड़ा घटकर 2491 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। ऊपर में कॉमेक्स पर सोने में 2509 डॉलर और नीचे में 2486 डॉलर पर कारोबार हुआ।
वहीं चांदी की उठापटक के चलते सराफा प्राइवेट सौदों में चांदी चौरसा के दाम सोमवार को करीब 200 रुपये बढ़ाकर 84500 रुपये प्रति किलो बोले गए। सराफा व्यापारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य दोनों कीमती धातुओं को अब ऊपर जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
बताया गया कि ईरान-फिलिस्तीन और इजरायल संकट के साथ ही अमेरिकी फेडरल की नीति सोने में सुरक्षित निवेश मांग को बढ़ावा देगी। इसी तरह चांदी में भी लंबे समय से बहुत ज्यादा तेजी नहीं आई थी। इस साल चांदी इस धारणा को तोड़ेगी।