Latestराष्ट्रीयव्यापार

Gold Hallmarking Update: अब देश के 56 नए जिलोंं में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य, मंत्रालय ने जारी किया Notifiaction

Gold Hallmarking Update: अब देश के 56 नए जिलोंं में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य, मंत्रालय ने जारी किया Notifiaction : देश में गोल्ड हॉलमार्किंग का दायरा और बढ़ गया है  अब देश के 56 नए ज़िले अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग के दायरे में आ गए हैं. इसे लेकर पिछले महीने से कवायद चल रही थी और अब उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. अब अनिवार्य Hallmarking के दायरे में कुल 344 ज़िले आ गए हैं. इस मुद्दे पर सरकार ने 17 अगस्त को Consultation बैठक बुलाई थी. मीटिंग में Stakeholders की सहमति के बाद नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

इस आदेश के तहत अब देश के 344 जिले शामिल हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश के 17 जिले, असम के 8 जिले, बिहार के 23 जिले, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ के 4 जिले, दिल्ली के 8 जिले, गोवा के दो जिले, गुजरात के 25 जिले, हरियाणा के 18 जिले, हिमाचल प्रदेश के 3 जिले, जम्मू और कश्मीर के 5 जिले, झारखंड के 6 जिले, कर्नाटक के 20 जिले, केरल के 13 जिले, मध्य प्रदेश के 14 जिले, महाराष्ट्र के 28 जिले, ओडिशा के 9 जिले, पुडुचेरी, पंजा के 19 जिले, राजस्थान के 19 जिले, तमिलनाडु के 19 जिले, तेलंगाना के 12 जिले, त्रिपुरा के 2 जिले, उत्तर प्रदेश के 31 जिले, उत्तराखंड के 5 जिले और पश्चिम बंगाल के 21 जिले शामिल हैं

बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 1 अप्रैल, 2023 से हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों के लिए छह अंक के ‘अल्फान्यूमेरिक’ एचयूआईडी को अनिवार्य कर दिया है. अब सिर्फ 6 डिजिट Alphanumeric Hallmarking ही मान्य हैं. बिना इसके सोना और गहना नहीं बिकेगा. 4 डिजिट वाली हॉलमार्किंग (Hallmarking) पूरी तरह बंद हो रही है

Back to top button