Gold Cost Sarafa Bazar: सोने सस्ता चांदी भी नहीं खा रही भाव, देखें प्रदेश के सराफा का हाल

Gold Cost Sarafa Bazar: सोने सस्ता चांदी भी नहीं खा रही भाव । क्रिसमस के अवसर पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पूरी तरह बंद रहा। भारतीय बाजारों में भी ग्राहकी कमजोर होने के कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई। सोना केडबरी आंशिक घटकर 62925 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 100 रुपये घटकर 74600 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि भारतीय बाजार अगले दो-तीन दिन पूर्णत: घरेलू ग्राहकी पर ही चलेगा। ऐसे में दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी नजर नहीं आ रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने पर बाजार में पुन: तेजी देखने को मिल सकती है।
सराफा बाजार के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 62925 सोना (आरटीजीएस) 64450 सोना (91.60 कैरेट) 59035 रुपये दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 62950 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 74600 चांदी टंच 74700 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 76000 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 74700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 63000, सोना रवा 62900, चांदी पाट 75000, चांदी टंच 74900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 75500, टंच 75600, सोना स्टैंडर्ड 64500, रवा 64450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।