Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

Gold and Silver Price in MP: सराफा बाजार में चांदी में ग्राहकी कमजोर, सोने के दाम मजबूत

Gold and Silver Price in MP: सराफा बाजार में चांदी में ग्राहकी कमजोर, सोने के दाम मजबूत चांदी में स्थानीय सराफा में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी चांदी टूट गई है। मंगलवार को इंदौर सराफा बाजार में चांदी 325 रुपये टूटकर 72550 प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर चांदी वायदा 49 सेंट घटकर 23.18 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

चांदी में फिलहाल औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों की पूछताछ बेहद कम होने से मंदी को सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी ओर कामेक्स वायदा पर सोने में सटोरियों की छुटपुट बिकवाली का दबाव रहने से सोना वायदा आठ डालर घटकर 1938 डालर प्रति औंस रह गया। वहीं स्थानीय बाजार में ज्लेलर्स की पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके रहे। इंदौर में सोना कैडबरी 60575 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। ज्वेलर्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चल रही उतार-चढ़ाव की वजह से भारतीय बाजार प्रभावित हो रहा है। कामेक्स सोना ऊपर में 1938 व नीचे में 1930 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.18 तथा नीचे में 22.06 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60575 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60825 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55715 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 60550 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72550 रुपये, चांदी टंच 72650 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 72875 रुपये पर बंद हुई थी।

Back to top button