ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक
ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक

ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक। डिज्नी चैनल के शो बेस्ट ऑफ लक निक्की में निक्की की बड़ी बहन डॉली का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शीना बजाज का स्टाइल बेहद कमाल है. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका लुक बेहद कमाल लग रहा है। ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक
ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक
शीना बजाज ने रेड कलर का फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है. साथ ही मैचिंग में स्टाइलिश नेकलेस कैरी किया हैं. बन हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. उनका यह प्रेग्नेंसी लुक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. सूट और दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है.
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर और साइड स्लिट गाउन पहना है. साथ ही लाइट वेट एक्सेसरीज और मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. उनका ये प्रेगनेंसी लुक स्टाइलिश लग रहा है. ड्रेस का डिजाइन बहुत बेहतरीन लग रहा है.
इस पफ स्लीव्स सैटिन सिल्क ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रहा है. साथ ही मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ अपने इस लुक को सोबर बनाया है. साथ ही लाइट वेट एक्सेसरीज कैरी की है. ड्रेस कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग रही है.
इस पेस्टल कलर के गाउन में एक्ट्रेस का लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है. साथ ही उन्होंने पर्ल स्टाइल लाइट वेट नेकलेस कैरी किया है. कर्ली हेयर और मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने ये किसी पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं.
शीना का ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. उन्होंने लर्निंग प्रिंट में मैक्सी ड्रेस पहनी है. इस तरह की ड्रेस प्रेग्नेंसी में कंफर्टेबल लुक के लिए परफेक्ट रहती हैं. इसके साथ क्लासी लुक पाने के लिए आप फ्लैट फुटवियर या शूज कैरी कर सकती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने ऑर्गेंजा में येलो कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. साथ ही कंट्रास्ट में नेकलेस कैरी किया है. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. फ्लोरल प्रिंट साड़ी का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है.ग्लैम और ममता का संगम-शीना बजाज के स्टाइलिश प्रेग्नेंसी पलों की झलक