व्यापार

Aadhaar Card: घर बैठे सरकार की इस सुविधा का उठाएं लाभ, बिना दौड़-भाग किए बनवाएं  बच्चों का आधार कार्ड

Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे अधिक जरूरी हो गया है. आधार कार्ड उस दस्तावेजों में हैं जो कि हर किसी के लिए जरुरी है। आज के समय बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए आधार कार्ड जरुरी होता है। आपको बता दें अब आधार कार्ड बनवाने के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। आप 5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड आसानी से घर बैठे ही बनवा सकते हैं। आइये जानते है घर बैठे इस सुविधा का लाभ कैसे उठाए।

ये भी पढ़े: HanuMan: रिलीज के पहले ही दिन छाई तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’, पीछे छूटी ‘मेरी क्रिसमस’

घर बैठे उठाए इस सुविधा का लाभ  

आपको बता दें आधार कार्ड बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने इसकी पहल शुरु की है। इसके तहत डिपार्टमेंट की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और फ्री में आधार से जुड़ा सारा प्रोसेस पूरा करेगा। जो भी बच्चों का आधार बनवाने की सोच रहे हैं वह अपने घर में बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे उठाए सुविधा का लाभ

पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की तरफ से कम आयु के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था तुरंत लागू की गई है। आप भी अपने घर में बैठे-बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यहाँ देखे कैसे

  1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड बनाने के लिए अपने मोबाइल पर पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद ऑनलाइन पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि देना होगा।
  3. ये प्रोसेस पूरी होने के बाद डिपार्टमेंट की टीम बच्चे के आधार कार्ड के लिए घर जाएगा।

ये भी पढ़े: National Education B.Ed Policy Changed: B.ED कोर्स की मान्‍यता खत्‍म, शि‍क्षक बनने के लि‍ए 4 साल का यह कोर्स करना अनिवार्य

 बच्चों के आधार कार्ड का विभाग कोई भी पैसा नहीं लेगा

डाक के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि घर पर आधार कार्ड बनाने के लिए करीब 80 पोस्ट मास्टरों को ट्रेंड किया गया है। हर रोज बनने वाले आधार कार्ड की मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी करेंगे। बच्चों के आधार कार्ड का विभाग कोई भी पैसा नहीं लेगा। इसके अलावा अगर कोई शख्स आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है तो उनको 50 रुपये की फीस देनी होगी। इसके अलावा डिपार्टमें की तरफ से सभी पोस्ट केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।

Back to top button