katniमध्यप्रदेश

तिलक महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

तिलक महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोज

कटनी -प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं राष्ट्रीय योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि — जनजातीय गौरव दिवस हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने आदिवासी नायकों के साहस, त्याग और योगदान को स्मरण करने का अवसर देता है। विद्यार्थियों में इस तरह की प्रतियोगिताएँ उनके ज्ञान, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम को सशक्त बनाती हैं।

आज के आयोजन में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ माधुरी गर्ग और डॉ प्रतिमा त्रिपाठी भी उपस्थित रही और इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में। अपना अविस्मरणीय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के दौर डॉ माधुरी गर्ग ने अपने उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान से विद्यार्थियों को परिचित कराया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मूल्यांकन के बाद निम्न विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किए जिनमे शनि कोरी प्रथम स्थान सचिन साहू  द्वितीय स्थान गंगा पाठक  तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन में श्री आयुष तिवारी,श्री विनोद लोधी श्री अमित चौधरी, तथा डॉ. शोभाराम पाटिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को बधाई एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Back to top button