katniमध्यप्रदेश

संस्कार भारती कटनी इकाई की साधारण सभा संपन्न

संस्कार भारती कटनी इकाई की साधारण सभा संपन्

कटनी-संस्कार भारती की साधारण सभा का प्रारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित माननीय विभाग संघचालक श्री विपिन तिवारी जी, संस्कार भारती के मध्य क्षेत्र प्रमुख श्री अनिल जोशी जी, महाकौशल प्रांत के महामंत्री श्री धनराज गुप्ता जी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात ध्येय गीत इकाई की मातृ शक्तियों द्वारा प्रस्तुत की गई ।इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना कुमारी तोयजा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इकाई का प्रतिवेदन कार्यकारी अध्यक्ष मीरा दीदी द्वारा प्रस्तुत किया गया , आय-व्यय का ब्यौरा कोष- प्रमुख श्रीमती हीरामणि बरसैंया द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से ओम के उच्चारण के साथ पारित किया गया।
मार्ग दर्शन माननीय विभाग संघचालक श्री विपिन तिवारी जी द्वारा प्राप्त हुआ,, संगठन की रीति नीति नवीन रचना अनुसार क्षेत्र प्रमुख श्री अनिल जोशी जी द्वारा बताया गया। उसके पश्चात प्रांत महामंत्री श्री धनराज गुप्ता जी द्वारा कार्यवाही करते हुए पुराने इकाई को भंग कर नवीन इकाई की घोषणा की गई और दायित्व सौंपे गए। जिसमें संरक्षक- सुश्री मीरा भार्गव जी, श्रीमती प्रतिमा रमन जी, श्री दिनेश पांडे जी, श्रीमती आशा कोहली जी। विशेष आमंत्रित सदस्य -श्रीमती रंजना बहरे जी, जिला अध्यक्ष के रूप में श्री अशोक तिवारी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती हीरामणि बरसैन्या ,श्रीमती कल्पना कोटक श्रीमती शशी दुबे महामंत्री- श्री राजेश बरसैया जी, सह महामंत्री – श्री सुशील तिवारी जी,कोष प्रमुख -श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव जी, मंचीय कला संयोजक श्रीमती पूनम गुप्ता जी, एवं टोली सदस्य श्रीमती अनीता सिजारिया जी,दृश्य कला संयोजक- श्रीमती दीपाली गुप्ता जी, टोली सदस्य श्रीमती किटी गुप्ता जी एवं अर्चना जी,लोक कला संयोजक- श्रीमती आकांक्षा बरसैंया जी, टोली सदस्य- श्रीमती शालिनी जी,साहित्य विधा संयोजक -श्री नवीन गुप्ता जीकार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीता पांडे जी, श्रीमती माया तिवारी जी, श्रीमती गीता बरसैन्या, श्रीमती प्रियंका गुप्ता जी ,श्रीमती आशु सुहाने जी श्रीमती तनु गुप्ता जी, के नाम की घोषणा की गई और कला कुंज भारती लेने का आग्रह भी मंच से किया गया। और आशा की गई थी कटनी इकाई प्रदेश एवं देश में सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकेगा ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि श्रीमती छाया थापक उर्मिला शर्मा ,शांति शर्मा गायत्री त्रिवेदी एवं श्रीमती अनुश्री दुबे,श्री प्रभाशंकर जी दूबे, रमेश खंडेलवाल, आद्दीत्य तिवारी, रौनक खंडेलवाल, राजेंद्र गहरबार, मनोज तिवारी, अमित टीपा, गोपी कंडेले, अंशुमान तिवारी. अंत में वंदे मातरम गायन के साथ साधारण सभा के समापन के बाद स्वल्पाहार हुआ ।

Back to top button