गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, विधायक संजय पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक आदि ने महा आरती कर चल समारोह प्रारंभ कराया

कटनी। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, विधायक संजय पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक आदि ने महा आरती कर गणेश चौक से रात ठीक 8 बजे चल समारोह प्रारंभ कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।
परंपरा अनुसार आज गणेशोत्सव में दसवें दिन अनंतचतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री गणेश चौक से विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत चल समारोह प्रारम्भ हुआ। विध्न विनाशक की विशाल प्रतिमाओं के साथ इस चल समारोह की छटा देखते बन रही थी।
अपने आराध्य देवता की एक वर्ष के लिए बिदाई देने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। विधि विधान से पुजन अर्चना के बाद विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय पाठक भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान विनायक की सुंदर प्रतिमा की आरती उतारी जय गणेश गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भगवान का रथ खींच कर शोभायात्रा को आगे की ओर प्रस्थान कराया।
अग्रवाल परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया गया। जगह जगह प्रसाद विरतण किया गया। शोभायात्रा के अग्र भाग में रामायण मंडली भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां देते चल रही थी इसी के पीछे अखाड़ों के पहलवान अपने एक से बढ़कर एक करतब दिखाते चल रहे थे। भगवान श्री गणेश की मुख्य प्रतिमा के साथ दो सुंदर प्रतिमाएं तथा रिद्धि सिध्दि की प्रतिमा चल समारोह के आर्कषण का केंद्र रहीं। धीरे धीरे चल समारोह भगवान को बिदाई देने अग्र भाग आजाद चौक की ओर बढ़ रहा था।