Latest

FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज बना हादसे का शिकार, 19 की मौत

FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज बना हादसे का शिकार, 19 की मौत

FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज बना हादसे का शिकार, 19 की मौत। बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 विमान ढाका में क्रैश हो गया. यह प्लेन कॉलेज की एक इमारत पर गिरा, जिसमें छात्र पढ़ाई कर रहे थे. हादसे में कई छात्रों की मौत की आशंका जताई गई है, हालांकि स्पष्ट तौर पर मरने वालों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज बना हादसे का शिकार, 19 की मौत
बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ढाका में एक कॉलेज की इमारत पर गिरा. हादसे में पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है, उसे बांग्लादेश के चीन ने बनाया था. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक वायुसेना का FT-7BGI एक प्रशिक्षण विमान है, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक फाइटर जेट ने दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी थी और 1 बजकर 30 मिनट तक यह हादसे का शिकार हो गया. हजरत शाहजहाज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की पुष्टि की है, हादसे में पायलट की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है, इसके अलावा अन्य 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

Back to top button