पूर्व राज्यपाल व सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन; बेटी बांसुरी ने भावुक पोस्ट में लिखा-पापा, आपकी रोशनी कभी मंद नहीं होगी
पूर्व राज्यपाल व सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन; बेटी बांसुरी ने भावुक पोस्ट में लिखा-पापा, आपकी रोशनी कभी मंद नहीं होगी

मिजोरम के राज्यपाल की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
स्वराज कौशल, देश के जाने-माने अधिवक्ता रहे. स्वराज मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दिल्ली बीजेपी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट में स्वराज कौशल के निधन की जानकारी दी है. साथ ही ये भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार 4 दिसम्बर को सायं 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा. स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली सीट से बीजेपी की सांसद हैं. पिता के निधन के बाद उनकेे घर पर बीजेपी सहित अन्य दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।पूर्व राज्यपाल व सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन; बेटी बांसुरी ने भावुक पोस्ट में लिखा-पापा, आपकी रोशनी कभी मंद नहीं होगी
बांसुरी एक्स पर पोस्ट कर दी निधन की जानकारी
सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं जो कभी मंद नहीं होगी. आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब माँ के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में. आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है, और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे.







