FEATUREDLatestअजब गजबराष्ट्रीय

उम्र के फासले को भूलकर रचाई शादी,18 की लड़की और 50 के आदमी की अनोखी प्रेम कहानी

उम्र के फासले को भूलकर रचाई शादी,18 की लड़की और 50 के आदमी की अनोखी प्रेम कहानी

उम्र के फासले को भूलकर रचाई शादी,18 की लड़की और 50 के आदमी की अनोखी प्रेम कहानी। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में डेढ़ महीने पहले यानी 3 जनवरी को कर्नाटक के हुबली की रहने वाली 18 साल की लड़की करिश्मा अपनी दादी के घर से लापता हो गई थी. उसके परिजनों ने 50 साल के प्रकाश पर आरोप लगाया था कि उसने करिश्मा को किडनैप कर लिया है, जो करिश्मा से प्यार करता था. करिश्मा अपनी दादी के घर गई हुई थी और अचानक गायब हो गई. माता-पिता रोते हुए अपनी लापता बेटी को ढूंढ़ रहे थे.ल।

वह पुलिस और बाकी सभी से ये गुहार लगा रहे थे कि वह उनकी बेटी को खोजें, लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि करिश्मा ने प्रकाश से शादी कर ली है. जबकि प्रकाश, जो सुरक्षा विभाग में काम करता है. वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं और अब उसने करिश्मा से शादी कर ली है. प्रकाश ने अपने स्टेटस पर मंदिर में करिश्मा से शादी करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है।

एक दूसरे से प्यार करते थे

करिश्मा और प्रकाश पहले से ही एक दूसरे से प्यार करते थे. प्रकाश करिश्मा से दो साल से प्यार करता था. करिश्मा उस समय नाबालिग थी. लड़की के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई थी और करिश्मा का मन बदलने की कोशिश की थी. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रकाश के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

दादी का घर छोड़कर गई

लड़की के परिवार ने उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उसकी दादी के घर छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वह हुबली में रही तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वह तब से वहीं रह रही थी, लेकिन वह 3 जनवरी को वहां से लापता हो गई. उसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रकाश ने उसका अपहरण कर लिया है. हालांकि मामला कुछ और ही निकला.

Back to top button