ईरान को भूल जाइए… अब फांसी देने में सऊदी बना ‘साइलेंट किलर
ईरान को भूल जाइए… अब फांसी देने में सऊदी बना 'साइलेंट किलर

ईरान को भूल जाइए… अब फांसी देने में सऊदी बना ‘साइलेंट किलर। ईरान पर इजराइल के हमले के बाद से आए दिन इजराइल के लिए जासूसी करने वाले और उससे जुड़े लोगों को ईरान फांसी दे रहा है. यहीं नहीं ईरान पर आरोप है कि वहां सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मौत की सजा देना आम है
ईरान को भूल जाइए… अब फांसी देने में सऊदी बना ‘साइलेंट किलर
इस साल जून में मानवाधिकार परिषद (HRC) के 59वें सत्र में ईरान में बढ़ती फांसी की घटनाओं की रिपोर्टों पर चिंता जताई गई थी. लेकिन अब आई एक नई रिपोर्ट में फांसी देने के मामले में सऊदी सबसे आगे निकलता नजर आ रहा है
संयुक्त राष्ट्र के डेटा के मुताबिक ईरान ने 2024 में 975 लोगों को मौत की सजा दी थी. सोमवार को जारी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सऊदी अरब में मौत की सजा की संख्या में चौंकाने वाली बढ़ोतरी पाई है, जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में दोषी ठहराया गया था. जनवरी 2014 और जून 2025 के बीच सऊदी अरब ने 1,816 लोगों को मृत्युदंड दिया।
एमनेस्टी इंटरनेशन ने कहा कि लगभग तीन में से एक को नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए मृत्युदंड दिया गया, और उनमें से 75 फीसद विदेशी नागरिक थे।ईरान को भूल जाइए… अब फांसी देने में सऊदी बना ‘साइलेंट किलर