Thar को जोरों की टक्कर देने launch हुई धाकड़ फीचर्स वाली Force Gurkha 5 door कार

Thar को जोरों की टक्कर देने launch हुई धाकड़ फीचर्स वाली Force Gurkha 5 door कार।भारतीय मार्केट में इन दिनों बहुत सी नई धाकड़ कार launch होती जा रही।साथ ही सभी कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने में जुटी है।अब Force भी जल्द ही मार्केट में अपनी नई Force Gurkha कार को नए look में launch करने जा रही।तो चलिए जानते ये कार के बारे मे।
Force Gurkha 5 door इंजन
Force Gurkha 5 door कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 2.6 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जायेगा।ये इंजन 90bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।ये कार इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देगी।
Force Gurkha 5 door फीचर्स
Force Gurkha 5 door कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, LED लाइट, AC, सीट बेल्ट, AIR बेग और शानदार साउंड सिस्टम जैसे बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे।
Force Gurkha 5 door कीमत
Force Gurkha 5 door कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 16 लाख बताई जा रही। Thar को जोरों की टक्कर देने launch हुई धाकड़ फीचर्स वाली Force Gurkha 5 door कार