Florida: इंजन फेल… हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग… और अचानक हुई जोरदार टक्कर – पूरा हादसा कैमरे में कैद

Florida: इंजन फेल… हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग… और अचानक हुई जोरदार टक्कर – पूरा हादसा कैमरे में कैदअमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को हैरान कर दिया, जहां एक छोटा प्राइवेट विमान इंजन फेल होने के बाद हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान की टक्कर एक तेज रफ्तार कार से हो गई। यह पूरा हादसा पास में मौजूद कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रेवार्ड काउंटी के हाईवे पर हादसा
घटना फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी के एक व्यस्त हाईवे पर हुई।
ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू विभाग के मुताबिक:
- विमान सेसना 152 मॉडल का था
- विमान में उस समय दो लोग सवार थे
- उड़ान के दौरान अचानक इंजन फेल हो गया
खतरा देखते हुए पायलट ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया। आस-पास कोई खुला क्षेत्र नहीं होने के कारण पायलट ने हाईवे को ही सुरक्षित विकल्प माना, लेकिन उतरते समय विमान एक चलती हुई टोयोटा कैमरी से टकरा गया।
अभी तक राहत की खबर है कि इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है, हालांकि विमान और कार दोनों को नुकसान पहुंचा है।






