katniमध्यप्रदेश

डाइट कटनी में जिज्ञासु किट प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न

डाइट कटनी में जिज्ञासु किट प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्

कटनी-राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर कटनी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान कटनी में विकासखण्ड रीठी और बड़वारा के सभी जन शिक्षा केंद्रों की दो दो शालाओं के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों का क्रिएटिव लर्निंग आधारित प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ | क्रिएटिव लर्निंग के अंतर्गत गणित विषय में वर्गों का वर्ग, एक हजार वर्ष का केलेंडर, केलेंडर में गणित, शकुनि के पाँसे, रोचक टी एल एम, ए 4 साइज पेपर की विशिष्टता, परिमाप और क्षेत्रफल, दो और तीन विमीय आकृतियों की समझ एवं विज्ञान विषय में डी सी मोटर, वायु चलित कार, डी आई वाय स्पीकर, कारटेशियन ड्राइवर, विद्युत लेपन, स्टार्च की पहचान, जंग लगने की प्रक्रिया, बोतल बवंडर, हूला हूप इत्यादि अवधारणाओं पर जिज्ञासु किट के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए गहन चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि आई आई टी गांधीनगर द्वारा यह जिज्ञासु किट तैयार की जाकर कटनी जिले की डाइट फेकल्टी वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी, व्याख्याता राकेश सिननरकर, ज्योति श्रीवास्तव, एपीसी सुवरण राजपूत एवं शिक्षक सुमित गर्ग एवं सत्येन्द्र कुमार मौर्य को गांधीनगर में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जन शिक्षा केन्द्र की दो शालाओं के विज्ञान अथवा गणित शिक्षक द्वारा विद्यालय जाकर कक्षा 6/7/8 के विद्यार्थियों के साथ गणित एवं विज्ञान विषय की प्रायोगिक गतिविधियां की जाएंगी एवं दो माह पश्चात जन शिक्षा केन्द्र की सभी शालाओं के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा | डाइट प्राचार्य एम पी डुंगडुंग ने सभी बी आर सी सी एवं जन शिक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान से संबंधित किट एवं अन्य संसाधनों का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करें। जिज्ञासु किट प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता के लिये जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वारा की बीएसी प्रीती सोनी की सराहना की गई। साथ ही आदेश की अवहेलना करते हुए अनुपस्थित होने पर रीठी बी आर सी को संबंधित बी ए सी मुश्ताक अहमद के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं अगले बैच में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये ।

Back to top button