अंततः इस साल मिल गई जिला अस्पताल मार्ग के अंजुमन स्कूल में मनोरंजक मेला(प्रदर्शनी) लगाने की अनुमति, फिर जाम से दो दो हाथ करेंगी एम्बुलेंस और मरीजों के वाहन, मुड़वारा स्टेशन आने जाने वाले यात्री भी होंगे परेशान

कटनी। जिला प्रशासन और पुलिस ने जिला अस्पताल रोड पर जाम लगने की व्यवस्था कर ली है।
=÷÷÷÷==÷============
कई सालों से अंजुमन स्कूल में मनोरंजक मेला(प्रदर्शनी) लगाने की अनुमति सिर्फ इस वज़ह से नहीं दी जा रही थी कि यह जिला अस्पताल मार्ग है तथा यहां 24 घण्टे एम्बुलेंस सहित मरीजों के वाहनो की आवाजाही बनी रहती है।
÷=÷==÷÷÷==============
इसके अलावा इस मार्ग पर कटनी मुड़वारा स्टेशन के वाहनों का भी दबाव बढ़ गया है।
=============÷÷=======
इन सब बातों को इग्नोर करते हुए इस बार जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अनुमति का कागज एक दूसरे के पास भेजने के बाद अंततः अंजुमन स्कूल में कई सालों बाद मनोरंजक मेला लगाने की अनुमति दे दी है।
======================
अब जिला अस्पताल में चिकित्सक मरीजों से कहेंगे आपने इन्हें अस्पताल लाने में 5 मिनट की देरी कर दी, तो मरीज के परिजन कहेंगे डाक्टर साहब अस्पताल के सामने प्रदर्शनी के कारण जाम लगा था उसी के कारण देर हो गई।