Latest

फ़िल्म सरफिरा ने वीकेंड में पकड़ी रफ्तार, अक्षय कुमार को बढ़िया एक्टिंग का मिला तोहफा

Sarfira Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा नहीं गया है. जहां एक तरफ सनी देओल-शाहरुख खान की फिल्में 500 करोड़ कमा ले जा रही हैं वहीं अक्षय कुमार की फिल्में 100 करोड़ की कमाई करने के लिए भी स्ट्रगल करती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में सुधार भी देखने को मिला है।

अक्षय कुमार हर साल 4-5 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी वे ऐसा करते नजर आए हैं. लेकिन फर्क इतना है कि अब उनकी फिल्में पहले की तरह चल नहीं रही है. एक्टर के करियर का डाउनफॉल चल रहा है और फैन्स भी उनकी फिल्मों में उतनी दिलचस्पी दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं. इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के आंकड़ों से जाहिर हो रहा है. फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ये फिल्म ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ ही कमा पाई थी. लेकिन अपने पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 

पहले हफ्ते करनी होगी कमाई

शनिवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. और रविवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. तीन दिन में फिल्म की कुल कमाई 11.85 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ का बताया जा रहा है. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई कुछ खास नहीं हुई है. इस फिल्म को अभी भी काफी तेजी से अपने कलेक्शन को आगे बढ़ाना होगा. खासकर फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम होगा. इस फिल्म के साथ रिलीज हुई कमल हासन की इंडियन 2 कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसका फायदा अक्षय की इस फिल्म को मिल सकता है।

Back to top button