कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी हाथ पर लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार बैंक के राजपाल सर

कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी हाथ पर लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार बैंक के राजपाल स
कटनी-युवक ने हाथ में लिखा मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर बंधन बैंक बहोरीबंद और फिर फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। यह मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के डिहुट्टा गांव का है। पूरन लाल पिता सुम्मेरा मेहरा उम्र 28 वर्ष मंगलवार को जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन ग्रामीणों के साथ शुरू की। उसका शव गांव की पहाड़ी पर ही नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रात में ही पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और बहोरीबंद अस्पताल में पीएम के लिए पहुंचाया। बुधवार को पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी के नाम था कर्ज
बताया गया है कि मृतक की पत्नी अनीता बाई के नाम पर बन्धन बैंक शाखा बहोरीबंद से डेढ़ लाख का लोन था। जिसकी किश्तें काफी समय से ओवर ड्यू चल रहीं थी, लोगों ने बताया की उन्हीं किश्तों की वसूली के लिए बन्धन बैंक के कर्मचारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। तंगी हालत में कर्ज न चुका पाने की स्थिति में युवक ने रोजाना कर्ज वसूली को लेकर बनाने वाले दबाव से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह से यहां के कई लोग भी कर्ज में बंधे हुए हैं, जो मानसिक दबाव झेल रहे हैं।
बच्चों के सिर से उठा साया
घर में सिर्फ अकेले पूरन लाल ही मजदूरी करते हुए अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहा था। पत्नी व दो बच्चे हैं, एक बच्चा कक्षा दसवीं में दूसरा बच्चा कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है। इस तरह से पूरन लाल के आत्मघाती कदम उठाने से बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है, वहीं महिला की मांग भी सूनी हो गई।
कर्ज का बिछा है जाल
यहां पर प्राइवेट बैंकों ने कर्ज का जाल इस तरह से बिछा रखा है कि जरूरतमंद बहकावे में आकर इसमें फंस जाते हैं। एक बार इसमें फंसने के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज ले रहे हैं। इसी का फायदा कुछ प्राइवेट बैंक उठा रही हैं, जो बिना गारण्टी के महिलाओं को साप्ताहिक किश्त भुगतान पर लोन देती हैं।
जिम्मेदारों ने यह कहा-मृतक पूरन लाल के सुसाइड नोट से सम्बंधित जांच शुरू कर दी गई है, जो भी तथ्य सामने सामने आएंगे उस आधार पर आगे की
कार्रवाई की जाएगी। – अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी बहोरीबंद