February Weekly Numerology Predictions: आज से फरवरी माह का दूसरा सप्ताह प्रारंभ हो गया है। जागरण अध्यात्म में आज हम इस लेख में बता रहे हैं कि अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 4 से 6 तक के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा। आइए जानते हैं इस सप्ताह का भविष्यफल अंक ज्योतिषी विजय कुड़ी से।
अंक: 4 (जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ हो)
नाम अक्षर: D, M तथा T
स्वामी ग्रह: राहु
स्वभाव: मेहनती, रहस्यमयी व्यक्तित्व, विचारों में स्पष्टता, व्यव्हार कुशल
अंक फल: इस सप्ताह आपको ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप उत्कृष्टता से निभाने में सक्षम रहेंगे। आपके मित्रों और परिचितों के बीच आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नयी चुनौतियों से आप रोमांचित अनुभव करेंगे। व्यवसाय में इस वक्त किया गया निवेश, आपको दीर्घगामी रूप से फायदा पहुंचाएगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के अवसर बन रहे हैं।
शुभ अंक: 4, 13
शुभ रंग: नीला, भूरा, खाकी
शुभ दिन: रविवार, सोमवार, बुधवार
4 जन्मांक वाली मशहूर शख्सियतें: बराक ओबामा, एस. रामानुजन, सरदार पटेल, जॉर्ज वाशिंगटन, ऋषि कपूर, अमित शाह, श्रीदेवी, माइकल फैराडे, किशोर कुमार
अंक: 5 (जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ हो)
नाम अक्षर: E, H, N तथा X
स्वामी ग्रह: बुध
स्वभाव: तार्किक, बुद्धिमान, कर्मशील, चतुर
अंक फल: यह सप्ताह आपके लिए व्यस्तताओं से भरा रहेगा। इस दौरान कार्यस्थल पर काम करने में जल्दबाजी दिखाना नुकसानदेह साबित हो सकता है। सहकर्मियों से उम्मीद के अनुसार सहायता नहीं मिल पाने से निराशा होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता हो सकती है। डायबिटिक लोगों को सेहत के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी।
शुभ अंक: 14, 23
शुभ रंग: हरा, सफ़ेद, हल्का खाकी
शुभ दिन: गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार
5 जन्मांक वाली मशहूर शख्सियतें: अल्बर्ट आइंस्टीन, विराट कोहली, विलियम शेक्सपियर, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, डोनाल्ड ट्रम्प, अभिषेक बच्चन।
अंक: 6 (जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो)
नाम अक्षर: U, V तथा W
स्वामी ग्रह: शुक्र
स्वभाव: कलाप्रेमी, आकर्षक, मित्र बनाने में माहिर, न्यायप्रिय
अंक फल: आपके ही किसी नजदीकी व्यक्ति की बातों में आकर आप निरंतर अपने लक्ष्य से भटकते रहेंगे। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि आप अपनी क्षमता पर भरोसा रखें और गलत लोगों के बहकावे में ना आएं। लेखन या पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए पुराने संपर्क काम आ सकते हैं। नौकरी में मन मुताबिक स्थान परिवर्तन और तरक्की होने के योग बन रहे हैं।
शुभ अंक: 6, 24
शुभ रंग: हल्का नीला, सफ़ेद, गुलाबी
शुभ दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
6 जन्मांक वाली मशहूर शख्सियतें: सचिन तेंदुलकर, भगत सिंह, रविन्द्रनाथ टैगोर, रोनाल्ड रीगन, संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, सानिया मिर्ज़ा, ए आर रहमान, रणवीर सिंह।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘







