Latest
बाप बना हैवान, नाबालिग को किया गर्भवती, मजबूरी में कराना पड़ा गर्भपात
बाप बना हैवान, नाबालिग को किया गर्भवती, मजबूरी में कराना पड़ा गर्भपात

Jabalpur : बाप बना हैवान, नाबालिग को किया गर्भवती, मजबूरी में कराना पड़ा गर्भपात। मझौली थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। पिता ने नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। बेटी के गर्भवती होने पर मेडिकल अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता पर पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
daughter rape : परिवार के साथ करती है ईंट-भट्टा में काम
पुलिस ने बताया कि 14 साल की किशोरी माता-पिता और छोटे भाई-बहन के साथ रहती है। वह परिवार के साथ ईंट-भट्टा में काम करती है। जनवरी में पिता ने उसको डराकर बलात्कार किया। मार्च में किशोरी के नाना की मृत्यु होने पर उसकी मां और भाई बहन वहां गए। बेटी को अकेला पाकर पिता ने फिर उससे दरिंदगी की।
daughter rape : पेट में दर्द होने पर मेडिकल में भर्ती कराया
किशोरी को चार जुलाई को पेट में दर्द हुआ। पिता उसे मेडिकल अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती है। वहां उसका गर्भपात किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी मझौली पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो पिता की करतूत का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।