पिता-पुत्र पर चाकू से हमला: घायल पुत्र की मौत, पिता गम्भीर, बदमाश पर हत्या की साजिश का आरोप

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के व्हीकल मोड़ पर कुछ दिन पहले हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात में घायल पिता-पुत्र में से उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदेश वंशकार के रूप में हुई है, जिसने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस के अनुसार, उक्त चाकूबाजी के मामले में आरोपी शंकर सेन को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला क्षेत्र के एक शातिर बदमाश के इशारे पर किया गया, जो घटना के समय मौके पर मौजूद था। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
बताया जा रहा है कि घायल पिता-पुत्र रांझी स्थित सिविल अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। घटना वाले दिन दोनों अस्पताल में अपना काम निपटाने के बाद व्हीकल मोड़ पर सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान आरोपी शंकर सेन ने उन पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले सिविल अस्पताल रांझी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान आदेश वंशकार की मौत हो गई, जबकि उसके पिता का इलाज जारी है। पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है और साजिश की आशंका के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।







