SportsFEATUREDLatestक्रिकेटराष्ट्रीय

गनफायर जेस्चर’ पर फरहान का जवाब: मुकाबले के बाद फरहान का विवादित बयान, जश्न पर सवाल पूछे जाने पर कहा – परवाह नहीं

गनफायर जेस्चर' पर फरहान का जवाब: मुकाबले के बाद फरहान का विवादित बयान, जश्न पर सवाल पूछे जाने पर कहा – परवाह नहीं

गनफायर जेस्चर’ पर फरहान का जवाब: मुकाबले के बाद फरहान का विवादित बयान, जश्न पर सवाल पूछे जाने पर कहा – परवाह नहीं। एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 58 रन बनाए। उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनके 50 रन पूरे करने के बाद किए गए ‘गनफायर’ जेस्चर की हो रही है।

‘गनफायर जेस्चर’ पर फरहान का जवाब

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे इस जश्न के बारे में पूछा गया तो फरहान ने बेशर्मी की हद पार कर दी और बेतुका जवाब दिया। उन्होंने बचकाना जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं। वह उस वक्त का एक मूड था। मैं अक्सर 50 बनाने के बाद कोई सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन अचानक दिमाग में आया कि आज कुछ अलग करते हैं, तो मैंने कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि आक्रामक क्रिकेट खेलना जरूरी है, चाहे सामने कोई भी टीम हो। उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ इंडिया के खिलाफ नहीं है, आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए।

Back to top button