कलेक्टर के नाम से बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट एसपी से की गई शिकायत, सायबर सेल ने शुरू की जांच

कलेक्टर के नाम से बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट एसपी से की गई शिकायत, सायबर सेल ने शुरू की जां
कटनी- सोशल मीडिया पर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सक्रिय है, जो खुद को कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव आईएएस बताकर लोगों से संपर्क कर रही है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को जानकारी देते हुए साइबर सेल के माध्यम से नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने कहा है। कलेक्टर ने फर्जी फेसबुक अकाउंट से जनता को सतर्क और सावधान रहने की बात कही है। कलेक्टर ने बताया कि मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने यह फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से ठगी की भी कोशिश की जा सकती है। आम जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि इस फर्जी अकाउंट से भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कदापि स्वीकार नहीं करें और किसी भी प्रकार के लेन-देन में शामिल नहीं हों। पुलिस विभाग के साइबर सेल ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के नाम से बनीं फजऱ्ी फेसबुक अकाउंट को हटाने के लिए फेसबुक के कैलीफोर्निया यूएसए स्थित कार्यालय से पत्राचार किया है। आपको बता दें कि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाना एक गंभीर अपराध है और इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। आईटी एक्ट की धारा के तहत इस अपराध में दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल की सजा हो सकती है।