LatestFEATUREDमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

हैंडपंप के चक्कर में निपटे कार्यपालन यंत्री, जबलपुर EOW ने रिश्वत लेते दबोचा

हैंडपंप के चक्कर में निपटे कार्यपालन यंत्री, जबलपुर EOW ने रिश्वत लेते दबोचा

हैंडपंप के चक्कर में निपटे कार्यपालन यंत्री, जबलपुर EOW ने रिश्वत लेते दबोचा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने हैंडपंप से जुड़े कार्यों और भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के बदले ठेकेदार से अवैध राशि की मांग की थी।

सूत्रों के मुताबिक, ठेकेदार ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम ली, उन्हें दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय लाया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अधिकारी नियमित रूप से ठेकेदारों से कमीशन की मांग करते थे। ईओडब्ल्यू अब उनकी चल-अचल संपत्ति और पुराने कार्यकाल की फाइलों की भी जांच करने की तैयारी में है।

भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई को ईओडब्ल्यू की सख्ती और सिस्टम में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है

Back to top button