श्री अग्रवाल समाज बीसा की कार्यकारिणी गठित

श्री अग्रवाल समाज बीसा की कार्यकारिणी गठि
कटनी-श्री अग्रवाल समाज बीसा” की वृहद बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का विधिवत चयन किया गया सभी चयनित एवं निर्वाचित सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ ही समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध इस संस्था के समस्त उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की।
सभी चयनित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल , पंकज अग्रवाल (झांसी), सचिव आनंद राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल (परसादी), सहसचिव संतोष अग्रवाल सहसचिव सुनील अग्रवाल अंकेक्षक अनिल अग्रवाल (कृषि उपज मंडी), प्रचार सचिव सतीश अग्रवाल
मीडिया प्रभारी अतिन अग्रवाल (परसादी) शामिल है
कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार अग्रवाल (सगौनी), मुकेश कुमार अग्रवाल अनिरुद्ध अग्रवाल शरद अग्रवाल भारती लल्लू भैया, मुकेश अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल अरविंद अग्रवाल , भरत अग्रवाल ऋषि अग्रवाल राजेश अग्रवाल (काजू), आशीष अग्रवाल (गांधीगंज), नवनीत अग्रवाल , अखिलेश अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल (भारती कलेक्शन) का चयन किया गया।









