मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

Sunny Leone को देखने के बाद भी Kajol ने किया इग्नोर, लोगों ने जया बच्चन से की तुलना …

Sunny Leone को देखने के बाद भी Kajol ने किया इग्नोर, लोगों ने जया बच्चन से की तुलना …

Sunny Leone को देखने के बाद भी Kajol ने किया इग्नोर, लोगों ने जया बच्चन से की तुलना …। Screenshot 20250620 153437 Chromeबॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां (MAA) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है. वहीं, अब हाल ही में काजोल (Kajol) को एक इवेंट में स्पॉट किया गया है. जहां एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी मौजुद थीं. इस दौरान काजोल ने सनी को इग्नोर कर दिया. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

काजोल ने किया सनी को इग्नोर

सामने आए वीडियो में सनी लियोनी (Sunny Leone) व्हाइट ड्रेस में वहां मौजुद पैपराजी को पोज दे रही थीं. जिसके बाद पीछे से काजोल (Kajol) भी आ जाती हैं. लेकिन वो रुककर सनी के वहां से जाने का वेट करती हैं. जैसी ही एक्ट्रेस वहां से जाती हैं काजोल (Kajol) तुरंत रेड कार्पेट पर आ जाती हैं. यहां दोनों ने एक-दुसरे को न तो हाय बोला न ही हैलो किया।

बता दें कि इस इवेंट में काजोल (Kajol) ने ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी है. उनका ये साड़ी वाला लुक उनपर काफी जच रहा है. ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी में काजोल (Kajol) काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. काजोल और सनी के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. लोग काजोल के इस एटिट्यूड को लोग गलत बता रहे हैं. एक ने लिखा- ये नई जया बच्चन हैं. तो वहीं, एक ने लिखा- काजोल को लगता है वो सबसे ऊपर हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजोल (Kajol) जल्द ही फिल्म मां (MAA) में नजर आने वाली हैं. ये माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

Back to top button