FEATUREDLatest

EPFO Good News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द जमा होगा 8.5 फीसदी ब्याज

नई दिल्ली EPFO Good News । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन देश के 6 करोड़ अंशधारक कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी देने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक ईपीएफओ वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी अंशधारकों के खातों में दिसंबर माह के अंत में ब्याज डालेगा। ईपीएफओ से संबंधित सूत्रों के मुताबिक सभी अंशधारकों के खातों में 8.5 प्रतिशत ब्याज की दर पर राशि जमा की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले ईपीएफओ ने सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार अध्यक्षता में इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था। इस मामले में पहली किस्त में 8.15 फीसदी और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज दिया जाना था।

समाचार एजेंसी और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रम मंत्रालय को इस महीने के शुरुआत में 2019-20 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.5 फीसदी का भुगतान करने का प्रस्ताव भेजा है। ऐसी जानकारी मिली है कि वित्त मंत्रालय ईपीएफओ के इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी दे सकता है। ऐसे में दिसंबर माह के अंत तक पूरे ब्याज का भुगतान होने के उम्मीद है। वित्त मंत्रालय ने ने बीते साल की ब्याज दर पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बारे में ईपीएफओ की ओर से सभी जवाब दिए जा चुके हैं और सितंबर में केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की वर्चुअल मीटिंग में ईपीएफओ ने बीते वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी ब्याज देने के वादे पर मुहर लगाई।

Back to top button