EPFO FUND: कोरोना संकट में घर बैठे ऐसे निकाले अपना PF एडवांस, जानिए किसे मिलेगा क्लेम?
EPFO: कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को PF एडवांस निकालने की छूट प्रदान की है। जिन कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपए से कम है, वे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उन्हें कोई दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता नहीं हैं और वे घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं।
वे कर्मचारी जो संस्थानों और फैक्ट्रियों में काम कर रहे हैं और जो EPF स्कीम, 1952 के सदस्य हैं वे इस नॉन रिफंडेबल एडवांस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जमा राशि का 75 प्रतिशत या अधिकतम तीन महीने की सैलरी निकाल सकते हैं। किसी कर्मचारी का PF बैलेंस यदि 50000 रुपए है और उसकी बैसिक सैलरी प्लस डीए 15000 रुपए महीना है तो वह अधिकतम 37500 रुपए PF एडवांस के रूप में निकाल सकता है।
ऑनलाइन PF एडवांस के लिए अप्लाय करने की प्रक्रिया:
- यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाकर आपको UAN और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।
- ऑनलाइन सर्विस टैब के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर क्लेम (Claim) फॉर्म-31, 19, 10C & 10D सिलेक्ट करें।
- Claim स्क्रीन पर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Yes पर क्लिक करें