EPF भुगतान में देरी पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, कंपनियों को मिल सकती है बड़ी राहत

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनियों को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. सरकार EPF योगदान में हुई देरी पर पेनाल्टी और ब्याज पर राहत देने की तैयारी कर रही है. कंपनियों की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए ये फैसला किया जा सकता है. सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के तहत भले ही आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कोरोना संकट की वजह से कई कंपनियां PF योगदान कर पाने में अब भी सक्षम नहीं हैं. सरकार चाहती है कि ये कंपनियां पहले अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें, कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान रेगुलर करें. ये राहत सिर्फ लॉकडाउन पीरियड के दौरान के लिए ही होगी.
अभी कितनी लगती है पेनाल्टी
कंपनियों को EPF का भुगतान हर महीने करना होता. PF भुगतान में देरी पर पेनाल्टी कितनी लगेगी ये उस अवधि पर निर्भर करता है. आम तौर पर ये पेनाल्टी 5 से 25 परसेंट के बीच होती है. देरी होने पर पेनाल्टी के अलावा सरकार इस बकाए भुगतान पर 12 परसेंट सालाना के हिसाब से ब्याज भी वसूलती है. EPFO ने वित्त वर्ष 2018 में कंपनियों से ब्याज और पेनाल्टी के रूप में 52.40 करोड़ रुपये जमा किए थे