Latest

विद्युत कर्मियों और पेंशनरों को जल्द मिलेगा कैशलेस इलाज का लाभ, एमपीपीसीएचएस योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, एजेंसी का चयन हुआ

कटनी(YASHBHARAT.COM)। मध्यप्रदेश की छह विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा कार्मिकों, पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) ने पावर कंपनी अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना (MPPCHS) के क्रियान्वयन हेतु एजेंसी का चयन कर लिया है। अब चयनित एजेंसी देशभर के अस्पतालों से योजना की शर्तों और दरों पर चर्चा कर अनुबंध करेगी। यह प्रक्रिया लगभग एक माह में पूर्ण होने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेश के विद्युत कर्मी और पेंशनर कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से प्रदेश की सभी छह विद्युत कंपनियों के लगभग 1 लाख 82 हजार नियमित एवं संविदा कार्मिक, पेंशनर और उनके आश्रित लाभान्वित होंगे। योजना के अंतर्गत मासिक अंशदान के आधार पर लाभ राशि निर्धारित की गई है —

₹500 प्रतिमाह पर ₹5 लाख तक का इलाज

₹1000 प्रतिमाह पर ₹10 लाख तक का इलाज

₹2000 प्रतिमाह पर ₹25 लाख तक का इलाज

कुछ अस्पतालों में को-पे व्यवस्था भी लागू रहेगी। योजना को सुचारु रूप से लागू करने के लिए शक्तिभवन, जबलपुर के ब्लॉक क्रमांक 9 में हेल्प डेस्क शुरू किया गया है, जहां आवेदन प्रक्रिया और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सभी कार्मिकों और पेंशनरों से शीघ्र आवेदन कर योजना में शामिल होने का आग्रह किया है तथा विश्वास जताया कि योजना की सेवाएं जल्द प्रारंभ की जाएंगी।

Back to top button