बड़े भाई ने कर डाली छोटे की हत्या, इलाज के दौरान छोटे भाई की जबलपुर में मौत

01 04 2023 mout 1

कटनी।बड़े भाई ने कर डाली छोटे की हत्या, इलाज के दौरान छोटे भाई की जबलपुर में मौत हो गई। हरितालिका तीज की रात को दो भाइयों के बीच आपसी मनमुटाव के कारण हुए विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को इस कदर पीटा कि उसकी जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबलपुर के अस्पताल में आज छोटे भाई की मौत हो जाने के कारण समूचे क्षेत्र में खलबली मच गई है।

बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के रचना नगर की घटना

घटना की जानकारी लगते ही बस स्टैंड पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रचना नगर निवासी चंद्रभान सिंह खेती-बाड़ी के काम से गांव गए हुए थे। ओर बह पेशे से शिक्षक भी हैँ जिनके रचना नगर स्थित मकान में उनके दोनों बेटे अभिलाष सिंह और मोहित सिंह मौजूद थे। बताया जाता है कि 6 सितंबर हरितालिका तीज की रात में शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच में किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर उतारू हो गए। मारपीट की इस घटना में 32 वर्षीय छोटे भाई अभिलाष को गंभीर चोटे आई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है की जबलपुर में इलाज के दौरान आज अभिलाष मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक अभिलाष का पंचनामा पोस्ट मार्टम कार्यबाही जबलपुर मे ही हुई व अंतिम संस्कार क़े लिए उनके ग्रह ग्राम ले जाया गया हैँ

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता