Latest
Earthquake: खंडवा में महसूस 3.6 रिर्चर स्केल की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके

Earthquake : खंडवा में महसूस 3.6 रिर्चर स्केल की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके। शुक्रवार सुबह लोगों ने शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। धरती अचानक थरथराने से घरों में कंपन हुआ। इससे घरों में लगे पंखे और अन्य सामान हिलने लगे।
खडवा शहर में 9 बजकर चार मिनट पर भूकम्प के झटके ल्गे । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई है। भूकम्प का केंद्र खंडवा से दस किलोमीटर दूर बताया गया है।
भूकंप के कारण घबरा कर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता कितनी थी यह पहले स्पष्ट नहीं हो सका था। जानकारी के अनुसार धमाका और कंपन आसपास के अंचलों में भी महसूस हुआ है।
भूकंप से हुई किसी प्रकार की नुकसानी की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदित हो कि खंडवा जिला भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है।