निगम प्रशासन द्वारा जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग विकास के दौरान प्रभावित 7 भू-स्वामियों को सौंपे गए कुल 30 लाख से अधिक क्षतिपूर्ति राशि के चैक,मुआवजा राशि वितरण का कार्य अनवरत जारी

निगम प्रशासन द्वारा जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग विकास के दौरान प्रभावित 7 भू-स्वामियों को सौंपे गए कुल 30 लाख से अधिक क्षतिपूर्ति राशि के चैक,मुआवजा राशि वितरण का कार्य अनवरत जार
क्षतिपूर्ति राशि के चैक मिलने पर प्रभावित भू-स्वामियों में हर्ष व्याप्त
कटनी। निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों के सुगम यातायात हेतु जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक चौड़ीकरण एवं चौड़ीकरण सहित अन्य विकास कार्य कराये जानें के दौरान नगर विकास में सहयोग प्रदान करनें वाले प्रभावित हुए भू-स्वामियों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जानें की कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों की विशिष्ट मौजूदगी में अधिकारियों द्वारा 7 भू -स्वामियों को 30 लाख 92 हजार 515 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि के चैक का वितरण किया गया।
इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,श्रीमती बीना संजू बैनर्जी,श्रीमती तुलसा गुलाब बेन,पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी,श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव सहित नगर निगम के अधिकारी सहायक यंत्री सुनील सिंह सहित भू-स्वामियों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर कराये जा रहे विकास कार्य के दौरान क्षेत्रीय प्रभावित भू-स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा राशि के चैक वितरण के कार्य को निरंतर गति दी जा है। जिसके तहत विगत अप्रैल माह में 7 भू-स्वामियों एवं माह मई के विगत सप्ताह 9 भू-स्वामियों को क्षतिपूर्ति की राशि के चैक का वितरण पूर्व में किया जा चुका है।
इन भू-स्वामियों को प्रदान किए गए चैक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की विशेष मौजूदगी में बुधवार को जिन भू- स्वामियों को चैक का वितरण किया गया उनमें श्रीमती गीताबाई सोनी पति स्व.रमेश कुमार सोनी को 1 लाख 22 हजार 554 रुपये , संदीप साहू को 1 लाख 60 हजार 8 रुपये, सचिन चौदहा 6 लाख 59 हजार 153 रुपये, प्रमोद डिसोकिया को 5 लाख 75 हजार 478 रुपये , राजेंद्र नगरिया 7 लाख 2 हजार 231 रुपये , अमरीश पिता राजेंद्र कुमार शर्मा 11 लाख 1 हजार 112 रुपये सहित सुबोध बिलैया 7 लाख 61 हजार 979 रुपये रुपये के चैक का वितरण किया गया। प्रभावितों को क्षतिपूर्ति की राशि के चैक मिलने पर संबधितों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।